बरेली में सराफ से हाईवे पर 27 लाख की ज्वेलरी लूटी, हथियारों से लैस बाइक सवारों की तलाश में पुलिस, जानें फिर…

हाईवे पर हर्राया किशनपुर गांव के पास हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफ से 27 लाख की ज्वेलरी लूट ली. वह शॉप बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. तमंचे से सिर पर हमला कर दिया. सराफ दहशत में आ गया. बदमाश ज्वेलरी और रूपये का बैग लेकर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2023 12:14 PM
feature

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के पीलीभीत- टनकपुर हाईवे पर हर्राया किशनपुर गांव के पास हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफ से 27 लाख रूपये की ज्वेलरी लूट ली.सराफ ज्वेलरी शॉप बंद कर बाइक से मंगलवार रात घर लौट रहा था.मगर, रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी.इसके बाद अवैध तमंचे से सिर पर हमला कर दिया.जिसके चलते सराफ दहशत में आ गया.बदमाश ज्वेलरी, और रूपये के दोनों बैग लेकर फरार हो गए.पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.मगर, बुधवार सुबह तक बदमाश हाथ नहीं आए हैं.पीलीभीत के मानपुर गांव निवासी दयाशंकर की बिथरा बस स्टैंड के पास ज्वेलरी शॉप है.मंगलवार रात करीब 7,और 8 बजे के बीच सराफ ज्वेलरी शॉप बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. ज्वेलरी, और रूपये का बैग बाइक के हैंडल में लटका था.दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि टनकपुर हाईवे पर हर्राया किशनपुर के पास पहुंचने पर पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आ गए.उन्होंने रोकने की कोशिश की. मगर, वह नहीं रुके.जिसके चलते एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. उसका फायर मिस हो गया.मगर दूसरे की गोली उनके पास से निकल गई. इसी बीच एक बदमाश ने तमंचे की बट उनके सिर पर मारी.इससे वह घबरा गए.उन्होंने बाइक रोक ली, तभी बदमाश हैडल में लटके बैग लेकर फरार हो गए.दयाशंकर ने पुलिस को सूचना दी.


सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश

पुलिस ने दयाशंकर के साथ बदमाशों की तलाश शुरू की मगर आधी रात तक बदमाश हाथ नहीं आए.ज्वेलर्स ने बताया कि बैग में 25 लख रुपये की दुकान की ज्वैलरी, और 200000 रूपये की गिरवी रखी ज्वेलरी थी.इसके साथ ही 38 हजार रूपये की नकदी थी.पुलिस ने आधी के बाद एफआईआर दर्ज की.इसके साथ ही पुलिस अफसर रात से बुधवार सुबह तक घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटे हैं.मगर, बदमाश हाथ नहीं आए हैं. पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं लग रहा है.इसके बाद पुलिस हाईवे की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश में जुटी है.बदमाश किधर से आए थे,और किधर को फरार हुए.यह भी जांच की जा रही है.दुकान पर आने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version