Jharia News: धनबाद जिले के झरिया कस्बे में जमीन धंसने से वहां खड़ा एक मिनी ट्रक गड्डे में जा गिरा. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि झरिया थाना क्षेत्र में व्यस्त इंदिरा चौक के नजदीक एक वर्कशॉप के पास शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे पर हुई इस घटना के चलते लगभग 10 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया.
घटना के बाद पूरे इलाके की हुई घेराबंदी
झरिया थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मोटर गैराज के पास खड़ा एक खराब मिनी ट्रक जमीन धंसने से बने गड्ढे में जा गिरा. इस इलाके में जमीन धंसने की यह दूसरी घटना है.
8 साल पहले यहीं हुई थी पिता-पुत्र की मौत
अधिकारियों के अनुसार, 6 जून 2017 को सड़क किनारे गैराज चलाने वाले बबलू खान (40) और उसके 14 वर्षीय बेटे रहीम खान की जमीन धंसने से बने गड्डे में गिरकर मौत हो गयी थी. इंदिरा चौक के पास 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं और घटनास्थल के पास 100 से ज्यादा दुकानें हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीजीएमएस ने घोषित कर रखा है खतरनाक क्षेत्र
खदान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) ने जमीन के नीचे आग लगने के कारण इस क्षेत्र को पहले ही खतरनाक क्षेत्र घोषित कर रखा है. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने भी निवासियों को जगह खाली करने का नोटिस जारी कर रखा है.
लोग सुरक्षित जगह जाने को तैयार नहीं – बीसीसीएल
‘बीसीसीएल साउथ तिसरा कोलियरी’ के परियोजना अधिकारी संजीव कश्यप ने कहा कि इस क्षेत्र को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया गया है और निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है, लेकिन वे वहां से जाने को तैयार नहीं हैं.
Jharia News: समा खातून बोलीं- अब तक नहीं मिला आवास
स्थानीय निवासी समा खातून (40) ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल ने निवासियों की जानकारियां तो ले ली, लेकिन अब तक उन्हें कोई आवास नहीं दिया गया. वहीं, एक अन्य निवासी नजमा बेगम (85) ने बताया कि बीसीसीएल ने क्षेत्र के निवासियों को बेंगरिया टाउनशिप में 2 कमरों वाले फ्लैट देने की पेशकश की है.
नजमा बेगम बोलीं- 5 बेटे के साथ कैसे रहूंगी 2 कमरे के घर में
नजमा बेगम ने कहा कि उनके 5 बेटे हैं. वह अपने 5 बेटों और उनके परिवारों के साथ 2 कमरे के फ्लैट में कैसे रह पायेंगीं? वे यहां अपनी आजीविका के लिए दुकानें भी चलाते हैं. इसलिए वे झरिया नहीं छोड़ सकते.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में नगर निकाय चुनाव की मांग, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे