Jharkhand Assembly News| रांची, आनंद मोहन : झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित कॉमन ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा (JSSC CGL 2023 Exam) पेपर लीक के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ. सोमवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने इस मुद्दे पर सदन को ठप कर दिया. एक बार के स्थगन के बाद जब सदन फिर से शुरू हुआ, तो विपक्ष के लोग फिर से हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इसके बाद सदन को मंगलवार (27 फरवरी) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Table of Contents
- सदन की कार्यवाही शुरू होते ही JJSC CGL मुद्दे पर हंगामा
- स्पीकर ने सदन को किया स्थगित
- विरंची नारायण ने उठाया जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक का मुद्दा
- अमर बाउरी बोले- सीबीआई जांच से कम कुछ मंजूर नहीं
- एसआईटी जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेगी सरकार : आलम
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही JJSC CGL मुद्दे पर हंगामा
सोमवार (26 फरवरी) को सदन के अंदर और बाहर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल के विधायक सदन में खड़े होकर हंगामा करने लगे. उन्होंने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) से जांच कराने की मांग की. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विपक्ष को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन विपक्ष के सदस्य शांत नहीं हुए.
स्पीकर ने सदन को किया स्थगित
विधायकों ने शोर-शराबा और नारेबाजी बंद नहीं की और वेल में घुस आए. स्पीकर ने बार-बार उनसे आग्रह किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें. सदस्य अपनी सीट पर जाएं, लेकिन विपक्ष के लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी. 12:30 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष का हंगामा नहीं रुका. इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया.
विरंची नारायण ने उठाया जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक का मुद्दा
सदन में भाजपा के नेता विरंची नारायण ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि जेएसएससी की परीक्षा देने वाले बच्चे सड़क पर हैं. परीक्षाएं होतीं हैं. उसके पेपर लीक हो जाते हैं. युवाओं का भविष्य दांव पर है. मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. सरकार ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है, लेकिन एसआईटी बड़े लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी.
आखिर JSSC पेपर लीक घोटाले का सत्ताधारी किंग कौन है- विधायक श्री बिरंची नारायण जी. pic.twitter.com/p8jsugNfzG
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) February 26, 2024
अमर बाउरी बोले- सीबीआई जांच से कम कुछ मंजूर नहीं
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पुरजोर तरीके से जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. पेपर लीक के कुछ आरोपी सदन में भी मौजूद हैं. इस पर सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वह अपनी जांच कर रही है.
झारखंड में युवाओं के सपने व भविष्य को झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार ने बेच दिया है !
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) February 26, 2024
हमारी मांग स्पष्ट है : JSSC पेपर लीक की जांच CBI से कराई जाए, जिससे असली गुनहगार पकड़ में आए !
झारखंड सरकार लगातार SIT के माध्यम से मामले की लीपापोती का प्रयास कर रही है, जिससे चहेतों को बचाया जा… pic.twitter.com/QQoxo1FqkV
एसआईटी जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेगी सरकार : आलम
आलमगीर आलम ने यह भी कहा कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई तय करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए कानून भी बनाया है. विपक्ष को एसआईटी की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. सरकार को भी उसका इंतजार है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे