धनबाद में अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ सीआईएसएफ सक्रिय, अवैध कोयला लदा ट्रक किया जब्त

धनबाद के निरसा में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने एवं कोयला माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सीआईएसएफ क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो गई है. गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ बैजना टीम ने सुबह गोपालगंज से कोयला लदा ट्रक को पकड‍़ा. ट्रक को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है.

By Rahul Kumar | October 29, 2022 9:49 AM
feature

Dhanbad Illegal Coal Traders News: धनबाद के निरसा में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने एवं कोयला माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सीआईएसएफ क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो गई है. गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ बैजना टीम ने सुबह गोपालगंज स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 2 पर करीब 20 टन कोयला लदा ट्रक को पकड. ट्रक को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. सीआईएसएफ को देखते ही ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए. वहीं पकड़े गए ट्रक को निरसा पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस कोयला एवं ट्रक से संबंधित जानकारी ले रही है.

पहले से जाल बिछाकर रखी थी टीम

इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चापापुर, बैजना, गोपालगंज क्षेत्र के चिन्हित भट्ठों से अवैध कोयला लेकर ट्रक यूपी बिहार के मंडियों में जा रही है. इसी सूचना के बाद छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद उसे अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है.

Also Read: Jharkhand News: छठ महापर्व शुरू होते ही झारखंड में बिजली व्यवस्था चरमरायी, जानें क्या है इसकी वजह

कराया जा रहा अवैध उत्खनन

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के विभिन्न अवैध उत्खनन स्थलों एवं आउटसोर्सिंग के समीप से अवैध उत्खनन करवाकर उसे रात के अंधेरे में क्षेत्र के चिन्हित फैक्ट्रियों में खपाई जा रही है. हाल के दिनों में ईसीएल प्रबंधन, पुलिस एवं सीआईएसफ द्वारा आधा दर्जन से अधिक अवैध उत्खनन स्थलों में भराई करवाया गया था. इसके बाद अवैध कारोबारियों द्वारा फिर अवैध खदानों को खुलवा दिया गया है.

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. पुलिस नामजद प्राथमिकी दर्ज करेगी. अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version