Jharkhand Crime : झारखंड के रामगढ़ में मिला युवक का शव, जिंदा कारतूस के साथ अन्य सामान बरामद
Jharkhand Crime, Ramgarh News, कुजू (धनेश्वर) : झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा भाजपा जिला कार्यालय से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर आज शनिवार की सुबह कुजू पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. इसके साथ ही दो मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, खैनी, माचिस की डिबिया, ब्लूटूथ साउंड बॉक्स के अलावा सफेद रंग का पाउडर का डिब्बा बरामद किया है. पुलिस ने सभी सामानों को जब्त करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 3:25 PM
Jharkhand Crime, Ramgarh News, कुजू (धनेश्वर) : झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा भाजपा जिला कार्यालय से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर आज शनिवार की सुबह कुजू पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. इसके साथ ही दो मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, खैनी, माचिस की डिबिया, ब्लूटूथ साउंड बॉक्स के अलावा सफेद रंग का पाउडर का डिब्बा बरामद किया है. पुलिस ने सभी सामानों को जब्त करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा है.
मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. न ही पुलिस द्वारा पुष्टि की गई है. सड़क पर टहलने निकले लोगों की नजर मृतक के शव पर पड़ी. जिसकी खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस जब शव के समीप पहुंची, तो उसके सिर के पास एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल जिसमें एक मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त था. इसके अलावा एक माचिस की डिबिया, ग्लव्स, सफेद रंग का पाउडर एवं खैनी जब्त किया.
कयास लगाया जा रहा है कि मृतक को गोली मारने के बाद उसके शव को रात के अंधेरे में पोचरा के समीप फेंक दिया गया. पुलिस द्वारा मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि शव का अंत्यपरीक्षण नहीं हो पाया था.