DSP श्री सिंह ने कहा कि गत 12 अक्टूबर की रात में करीब 8 की संख्या में अपराधियों ने रांची से टाटा की आ रहे गाजर लदे पिकअप वैन को ओवरटेक कर लूटपाट किया था. इस दौरान अपराधियों ने गाजर को दूसरी गाड़ी में लोड कर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के बाजार में बेच दिया.
लूटपाट के जानकारी मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चांडिल स्थित रामगढ़ गांव के डांगर बस्ती निवासी विक्की चौधरी को गिरफ्तार किया. पुलिसिया पूछताछ में विस्की ने पूरे घटनाक्रम को बता दिया. विक्की की निशानदेही पर पुलिस को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर बाजार में गाजर को बेच कर वापस लौटे रहे अन्य क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को नकली बंदूक और लूटे गये पिकअप वैन को बरामद किया.
Also Read: झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी ने किया कमाल, चौथी बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा, कोच व खेल प्रेमियों की जानें राय
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गाजर लदे पिकअप वैन लूटपाट मामले में पुलिस ने जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित टैंक रोड निवासी निशिकांत बारी व गोलमुरी थाना क्षेत्र के कोयला डुंगरी निवासी मोहम्मद फरदीन उर्फ फिरोज, नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह निवासी संजय कुमार दास, चांडिल डैम काॅलोनी निवासी बानेश्वर नामता और चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव स्थित डांगरबस्ती निवासी हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, इस मामले में संलिप्त विक्की चौधरी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर, इस संवाददाता सम्मेलन में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल थाना प्रभारी शंभु शरण दास, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एएसआई सुरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.