झारखंड : चार दिनों से लापता बच्चे का शव पड़ोसी के सेप्टिक टंकी से बरामद, हत्या की आशंका

चतरा में नर्सरी के छात्र का शव पड़ोसी के सेप्टिक टंकी से बरामद किया गया है. बच्चा चार दिनों से लापता था. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस भी हत्या की बात से इनकार नहीं कर रही है.

By Jaya Bharti | October 25, 2023 6:27 PM
an image

इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : इटखोरी प्रखंड के नवादा पंचायत के कोइन्डा गांव में एक 6 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चा उसी गांव के रहने वाले रामबृक्ष साव का बेटा अमन कुमार था. पुलिस ने अमन का शव 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसी के सेप्टिक टंकी से बरामद किया. वह नर्सरी का छात्र था. परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि अमन 21 अक्टूबर से लापता था. मामले में पुलिस ने बच्चे के रिश्तेदार (गोतिया) भोला साव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बच्चे के पिता रामबृक्ष साव ने कहा कि ‘मेरा बेटा 21 अक्टूबर को जाखंड स्कूल से पढ़कर 12 बजे घर आया था, स्कूल का बैग रखकर वह घर से निकला, उसके बाद लौटकर ही नहीं आया.’ घटना को लेकर बच्चे की मां पूनम देवी ने थाना में सनहा दर्ज कराया. उसने कहा कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. उसने अपने गोतिया पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

थाना प्रभारी ने क्या कहा

घटना को लेकर थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने कहा कि ‘हत्या की घटना से इनकार नहीं कर सकते हैं, बच्चे की हत्या की गई है. हमलोग पूछताछ के लिए गांव गए थे, तभी सेप्टिक टंकी से दुर्गंध आ रही थी. ढक्कन खोलकर देखा, तो बच्चे का जूता मिला, उसके बाद शव बरामद किया गया. पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. चतरा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.’

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बच्चे का शव मिलते ही पिता रामबृक्ष साव, मां पूनम देवी और बहन अंजली कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. वे बार-बार बेहोश हो रहे थे, पड़ोसी व रिश्तेदार उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं. गांव में इस हृदय विदारक घटना से सभी का दिल दहल गया है.

Also Read: झारखंड:हजारीबाग के लोटवा डैम में बड़ा हादसा, सात छात्रों में एक की बची जान,छह के शव बरामद, बाइक से आए थे घूमने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version