साहिबगंज : घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 1 की मौत, दो रेफर

साहिबगंज में आपसी रंजिश के कारण घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें एक किशोरी की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई है.

By Nutan kumari | October 3, 2023 10:54 AM
an image

साहिबगंज, राजा नसीर : साहिबगंज- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज ठाकुर बाड़ी बीच टोला मे आपसी रंजिश के कारण सोमवार रात करीब 12 बजे घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें एक किशोरी की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना का कारण साफ तौर पर सामने नहीं आया है.

मिली के अनुसार किसी विवाद को लेकर दो-तीन लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजनों की मदद से आनन फानन मे तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां मौके पर मौजूद अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किशोरी इंदु कुमारी उर्फ बुधिया को मृत घोषित किया गया. जबकि दोनों ललन यादव व बबन यादव को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई गई है.

इधर, इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि मारपीट में एक किशोरी हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. देर रात पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की थी. हालांकि इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन नहीं दिए गए है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Also Read: धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें PHOTOS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version