Home Badi Khabar Jharkhand Crime News : झारखंड में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News : झारखंड में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
Jharkhand Crime News : झारखंड में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी निवासी चंद्रिका साव के पुत्र राहुल साव की बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित राजाबागी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पूर्व विधायक लोकनाथ महतो का ड्राइवर था. घटना रविवार देर रात की है.

मिली जानकारी के अनुसार राहुल साव राजाबागी से अपने घर सीकरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए हुए अपराधियों ने एनटीपीसी कार्यालय के पास सुनसान जगह का लाभ उठाकर उसे गोली मार दी. राहुल साव की कनपटी के पास गोली लगी है. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे. तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे.

Also Read: झारखंड में दामोदर में डूबे छात्रों में एक का शव बरामद, अन्य की तलाश में जुटी NDRF टीम

ग्रामीणों ने इसकी पहचान राहुल के रूप में की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए केरेडारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राहुल साव पूर्व विधायक लोकनाथ महतो का ड्राइवर था. बड़कागांव पुलिस इस घटना को लेकर गहन छानबीन करने में जुट गई है.

Also Read: Sarkari Naukri Jharkhand : जल्द शुरू हो सकती है इन विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया, 1 लाख लोगों को मिलेगी जॉब

Posted By : Guru Swarup Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version