कोडरमा में चोरों ने 3 बंद पड़े घरों को बनाया निशाना, जेवरात समेत लाखों रुपये की चोरी

विक्की कुमार ने बताया कि एक लाख पचास हजार रुपये नकद और तीन लाख पचास हजार रुपये की जेवरात की चोरी हुई है. जेवरात में सोने का नेकलेश समेत कई चीजें चोरी हुई है

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 11:39 AM
feature

कोडरमा, रंजीत बनर्जी: डोमचांच थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने अलग अलग स्थानों पर तीन बंद पड़े घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. चोरों ने विक्की कुमार पिता स्व सहदेव साव के घर से लाखों रुपये की सम्पत्ति चुरा ली. विक्की कुमार ने बताया कि हमलोग सपरिवार ससुर के श्राद्ध कर्म में एक मार्च को कोडरमा गये थे.

आज जब सुबह घर वापस आये तो देखे कि घर के सामने का गेट का ताला टूटा हुआ है और घर के गये तो देखा कि सभी कमरा का ताला टूटा है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. विक्की कुमार ने बताया कि एक लाख पचास हजार रुपये नकद और तीन लाख पचास हजार रुपये की जेवरात की चोरी हुई है. जेवरात में सोने का नेकलेश, दो जोड़ा कान वाला, दो अंगूठी, झुमका, नथुनी, दो जोड़ा मंगटीका, कान कुंडली व चांदी का पायल.

इसके अलावा चोरों ने राजेन्द्र साव पिता बिहारी मास्टर के बंद पड़े रसोईघर का ताला तोड़ कर खाद्य पदार्थ सहित पांच हजार रुपये की चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी तब हुई जब घर की महिला रसोईघर आई तब. तीसरी घटना रंजन सिंह के किराये की मकान पर घटी. वह सपरिवार पूजा करने अपने घर बिहार गया था. वहां रह रहे लोगों ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version