क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि शाम करीब छह बजे लोयाबाद हटिया मैदान के समीप एक युवती के साथ एकड़ा निवासी करमचंद साव और सुरज केवट ने छेड़खानी की कोशिश की. जिसपर आसपास के युवको ने दोनों की धुनाई कर दी. रामजी पासवान ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों युवको को डांट-फटकार लगाया. इसी का बदला लेने के लिए दोनों युवक कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से फिर वहां पहुंचे और मोटरसाइकिल से उतरकर चौहरमल की मूर्ति के पास बैठे रामजी पासवान पर करमचंद ने फरसा से हमला कर दिया. जिससे रामजी पासवान का गाल मे गहरा घाव हो गया है. रामजी पासवान के साथ बैठे दीपक ने जब यह देखा तो उसने फौरन अपना हाथ आगे कर उसे रोकने की कोशिश करने लगा. इतने मे सुरज ने अपने हाथ में लिए बियर के बोतल से दीपक के सिर पर वार कर दिया. जिससे दीपक का सिर फट गया. सारी घटना सड़क के किनारे ही हो रही थी, उसी वक्त लोयाबाद गश्ती दल वहां से गुजर रही थी. दोनों युवकों ने जब पुलिस को देखा तो वेलोग मोटरसाइकिल और फरसा वहीं, छोड़कर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वे उनके हाथ नहीं लगे. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और घायलो को इलाज के लिए ले जाया गया. बताया जाता है कि करमचंद पोक्सो एक्ट के मामले मे जेल भी जा चुका है. घटना के बाद से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. सभी तरफ पुलिस पर हमला किए जाने की चर्चा हो रही थी. रामजी पासवान से मिलने के लिए क्षेत्र के कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंच और उनका हाल चाल जाना. सभी घटना की निंदा कर रहे थे. इधर, लोयाबाद के थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने कहा कि पुलिस अपराधियो को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. दो युवकों ने चौकीदार पर हमला किया है. पुलिस दोनों की तलाश मे छापेमारी कर रही है. दोनो फरार है, जल्द ही दोनो को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: झारखंड: दो लोगों की मौत से धनबाद के झरिया में स्थिति बेकाबू, पोकलेन में लगायी आग, पुलिस ने की फायरिंग