साहिबगंज में मामूली विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुई मामूली विवाद में यह घटना हुई है.

By Nutan kumari | October 4, 2023 10:45 AM
an image

साहिबगंज, राजा नसीर : साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौकी के संताली में मामूली विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है. घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुई मामूली विवाद में हुई है. गोली लगने वाले शख्स महादेव गंज के श्रीराम चौकी संथाली निवासी शंकर तुरी (45) है. जिसे आठ की संख्या में आए अपराध कर्मियों ने गोली मारी है.

इस संबंध में मृतक शंकर तुरी के भतीजा ने बताया कि कुछ लोग मेरे घर के पास शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. मैं उसे समझाने की कोशिश करने लगा. इसी बात पर वे लोग नाराज होकर बोला कि मेरे साथ मारपीट कर रहे हो मैं तुम्हें अभी बताता हूं. उसने फोन कर अपने सहयोगी को बुलाएं और मेरे साथ लड़ाई करने लगा. मेरी मां को भी घर में घुसकर मारा है. इस बात की खबर मेरे चाचा शंकर तुरी के लगी तभी वह बीच बचाव करने आए. इस दौरान अपराधियों ने मेरे चाचा को गोली मार दी. बताया गया की गोली लगने के बाद आसपास के लोगों की मदद से चाचा को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. सूचना पाकर पुलिस छापामारी की है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि सोमवार की रात को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. साहिबगंज– मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज ठाकुर बाड़ी बीच टोला मे आपसी रंजिश के कारण रात करीब 12 बजे घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें एक किशोरी की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था.

Also Read: साहिबगंज : घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 1 की मौत, दो रेफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version