गिरिडीह के जरीडीह में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका

गिरिडीह के पंचबा थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला है. ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच - पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 12:16 PM
feature

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के जरीडीह पहाड़ी के नीचे संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही शव मिलने की सूचना आस-पास के ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों की माने तो शव पिछले तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है. शव से पूरे इलाके में दुर्गंध और बदबू फैल गया है.

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि युवक की निर्मम तरीके से पहले पत्थर से कुछ कर हत्या की गई और फिर चाकू से भी वार किया गया है. अपराधियों ने बेरहमी तरीके से युवक की हत्या की है.

हालांकि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version