साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ रुपए के कथित अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग 3 सदस्यों वाली दो टीमों ने बुधवार (तीन जनवरी) को अहले सुबह दस्तक दी. एक टीम ने साहिबगंज शहर के नामचीन पत्थर व्यवसाई कन्हैया खुडानिया के पुराने आवास पर छापेमारी की. सूत्रों की मानें, तो कन्हाई खुडानिया के आवास पर पहुंची ईडी की टीम ने उनसे कई कागजातों के मामले में पूछताछ शुरू की. साथ ही खनन से जुड़े कुछ मामलों में की भी जानकारी ली गई है. वहीं, दूसरी टीम उपायुक्त रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची. उसने क्या बातचीत हुई, इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्र बताते हैं कि कथित अवैध खनन घोटाला से जुड़े मामले में ही ईडी के अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम में संयुक्त सचिव रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं, जो डीसी के आवास पर पहुंचे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें