VIDEO: झारखंड ‘टाइगर’ Jagarnath Mahto नहीं रहे, सुबह करीब 6.30 बजे ली आखिरी सांस

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हाल ही में स्वास्थ्य कारणों की वजह से एयरलिफ्ट कर उन्हें चेन्नई ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है.

By Aditya kumar | April 16, 2024 12:38 PM
an image

Jagarnath Mahto: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य कारणों की वजह से एयरलिफ्ट कर उन्हें चेन्नई ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अहले सुबह 6.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी हो कि बीते कुछ दिनों से झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पारस अस्पताल में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. मुलाकात करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चेन्नई जाने की सलाह दी थी. जानकारी हो कि 14 मार्च से ही शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो चेन्नई के अस्पताल में इलाजरत थे. ऐसे में उनके निधन की खबर सामने आने से राज्य भर में शोक का लहर है. साथ ही राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version