Jharkhand Foundation Day 2022: लातेहार के ललमटिया डैम की खूबसूरती पर्यटकों को करती है आकर्षित
Jharkhand Foundation Day 2022: लातेहार के ललमटिया डैम की खूबसूरती सबका मन मोह लेती है. ये डैम तपा पहाड़ की गोद में है. लातेहार के उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौका विहार, ट्रैकिंग जैसे आयोजन पर विचार किया जा रहा है.
By Guru Swarup Mishra | October 18, 2022 6:54 PM
Jharkhand Foundation Day 2022: झारखंड के लातेहार जिले में नेतरहाट, लोध जलप्रपात एवं बेतला नेशनल पार्क समेत कई खूबसूरत पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसके इतर यहां ऐसी जगह भी है जो बेहद खूबसूरत है, पर अभी तक दुनिया के सामने नहीं आ पाई है. ऐसा ही है ललमटिया डैम, जहां की खूबसूरती सबका मन मोह लेती है. ये डैम तपा पहाड़ की गोद में है. लातेहार के उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौका विहार, ट्रैकिंग जैसे आयोजन पर विचार किया जा रहा है.
लाल माटी का है इलाका
लातेहार मुख्यालय से हेरहंज भाया नवादा पथ पर मात्र ढाई किलोमीटर दूरी पर जिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से जाने वाले रास्ते में है ललमटिया डैम. ये प्रकृति का अनुपम उपहार है. लाल माटी का इलाका होने के कारण इसका नाम ललमटिया डैम पड़ा. ये डैम तपा पहाड़ की गोद में है. तत्कालीन उपायुक्त अबू इमरान की पहल पर हुए सौंदर्यीकरण से यह स्थल और भी रमणिक हो गया है. यहां का वातावरण बिल्कुल शांत है. यही वजह है कि सुकून के लिए लोग यहां घंटों समय बिताते हैं.
ललमटिया डैम में सुरक्षा के लिए हमेशा पुलिस ड्यूटी पर रहती है. स्थानीय लोगों को यहां रोजगार से भी जोड़ा गया है. दुकान चलाने वाले भी स्थानीय हैं. उन्होंने कहा कि अधिक टूरिस्ट आएंगे, तो यहां की तस्वीर और बदल सकती है.
लातेहार के उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि ललमटिया डैम में आने वाले दिनों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौका विहार, ट्रैकिंग जैसे आयोजन किए जाने पर विचार किया जा रहा है. यहां की देखरेख स्थानीय लोगों के माध्यम से करायी जायेगी, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.