भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह झारखंड पहुंची थी. इसके बाद वो भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातू के लिए निकल गयी. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फूलों का गुलदस्ता देकर देकर उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि राष्ट्रपति श्री मुर्मू को वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद वो उलिहातू गांव के लिए उड़ान भरी. वहां पहुंचकर उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल बैस भी मौजूद थे. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी. जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर बैरिकेडिंग लगा दिया गया था, ताकि उनके आस पास कोई न पहुंच सके.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे