PHOTO: देवघर-दुमका दौरे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को देवघर और दुमका दौरे पर रहे. दोनों ही जगहों पर उन्होंने पूरे विधि विधान से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. गुरुवार को वे सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 6:41 PM
feature

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 22 मार्च को देवघर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया.

बाबा बैद्यनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधान से उन्हें संकल्प कराया, जिसके बाद राज्यपाल ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया.

बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने महामहिम राज्यपाल को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया. इस मौके पर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीडीसी डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी समेत अन्य कई उपस्थित रहे.

देवघर से प्रस्थान करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दुमका सदर प्रखंड के आदर्श ग्राम घासीपुर का परिभ्रमण किया.

23 मार्च को राज्यपाल सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में बतौर कुलाधिपति शिरकत करेंगे. जहां वे 55 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और 56 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधिप्रदान करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version