PHOTOS: व्यवसायी के बेटे की मौत के बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, विरोध में बरही बंद

हजारीबाग में बरही के व्यवसायी पुत्र मोहित राज की इलाज के दौरान मौत के बाद व्यवसायी संघ आक्रोशित हैं. अस्पताल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर आज पूरा बरही बाजार बंद किया गया है. सुबह से ही सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान व व्यसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं.

By Jaya Bharti | November 6, 2023 1:57 PM
an image

हज़ारीबाग, जावेद इस्लाम : हजारीबाग जिले के बरही में व्यवसायी दिनेश साव के 15 वर्षीय बेटे मोहित राज की मौत के बाद विरोध जारी है. कहा जा रहा है कि हजारीबाग के प्राइवेट हॉस्पिटल आरोग्यम की लापरवाही से 1 नवंबर को मोहित की मौत हो गई. इसके विरोध में बरही व्यवसायी संघ के आह्वान पर सोमवार को बरही बंद किया गया है. बरही चौक बाजार की सभी दुकानें व व्यसायिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद हैं.

बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल प्रसाद केसरी ने बताया कि मृतक के पिता अनुसार मोहित राज की मौत के दोषी आरोग्यम हॉस्पिटल के संचालक हैं. मामले में हजारीबाग सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस ने हॉस्पिटल के दबाव में आकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. इससे बरही के व्यवसायियों में रोष है.

व्यवसायियों की मांग है कि आरोग्यम के दोषी चिकित्सक व संचालक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाए. साथ ही आरोग्यम अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया जाए. व्यवसायियों के इस बंद के कारण लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है.

इस समय धनतेरस, दीवाली और छठ के बाजार में तेजी आई हुई है. बरही बन्द से करोड़ो के कारोबार प्रभावित हुआ है. बता दें कि बरही बाजार हजारीबाग जिले के एक बड़ा बाजार है. प्रतिदिन यहां करोड़ों के थोक और खुदरा करोबार होते हैं.

व्यवसायी मनोज केसरी व विजय साव ने कहा कि हम व्यवसायी मजबूरी में बंद कर रहे हैं. अगर मृतक के परिजनों को जिला पुलिस प्रशासन से न्याय मिल गया होता तो हमें त्योहार के समय अपने प्रतिष्ठान को बंद कर सड़क पर नहीं उतरना पड़ता.

हजारीबाग में व्यवसायी पुत्र मोहित राज के इलाज में निजी अस्पताल की कथित लापरवाही से हुई मौत के विरोध में बरही व्यवसायी संघ के आह्वान पर आज बरही बंद किया गया. सुबह से ही सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान व व्यसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे. व्यवसायी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version