झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक सपरिवार पहुंचे इटखोरी, मां भद्रकाली की पूजा कर मांगा आशीर्वाद
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक को मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ मुमताज अंसारी ने मां भद्रकाली का प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) भेंट किया. इस मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह मौजूद थे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 5:52 PM
इटखोरी(चतरा), विजय शर्मा: झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक ने शनिवार को सपरिवार मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने म्यूजियम भी देखा. म्यूजियम में रखे प्राचीन काल के पुरातात्विक अवशेषों का भी अवलोकन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छह साल बाद वे माता का दर्शन करने आये हैं. माता के प्रति उनकी बहुत आस्था है. मंदिर आने पर उन्हें प्रेरणा व दिव्यशक्ति का अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति व प्रशासनिक अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं. मंदिर की व्यवस्था अच्छी है. मंदिर आगमन पर उन्हें जिला परिषद के डाक बंगला में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, एसपी राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बुके देकर उनका अभिवादन किया.
प्रतीक चिन्ह भेंट किया
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक शनिवार को चतरा जिले के इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. उन्हें मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ मुमताज अंसारी ने मां भद्रकाली का प्रतीक चिन्ह(मोमेंटो) भेंट किया. इस मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह मौजूद थे.
मंदिर आगमन पर उनके सुरक्षा व्यवस्था में कई अधिकारी तैनात थे. बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ रामविनय शर्मा, एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीएसपी केदारनाथ राम, इंस्पेक्टर शिवप्रकाश कुमार, थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा, सब इंस्पेक्टर गौतम दास, खुशबू कुमारी समेत पुलिस बल थे.