Coronavirus Big Breaking : हिंदपीढ़ी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़कर 28

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक और कोरोना मरीज की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो गयी है. हिंदपीढ़ी ही एक ऐसा इलाका है जिसने झारखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ा रखा है. 28 में से कोरोना के 14 मामले इसी इलाके से हैं.

By PankajKumar Pathak | April 15, 2020 8:39 PM
feature

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक और कोरोना मरीज की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो गयी है. हिंदपीढ़ी ही एक ऐसा इलाका है जिसने झारखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ा रखा है. 28 में से कोरोना के 14 मामले इसी इलाके से हैं.

राज्य में पहला कोरोना मरीज भी हिंदपीढ़ी से ही मिला था. बड़ी मस्जिद से पकड़ी गई मलेशिया की विदेशी तब्‍लीगी जमाती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. दूसरी तरफ इस हॉटस्पॉर्ट इलाके में कड़ी नजर रखी जा रही है. हिंदपीढ़ी में आज शहर की लगभग सभी पीसीआर वाहनों को लगाया गया था. लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है दूसरी तरफ इस इलाके में राशन की भी कमी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. झारखंड पुलिस के 150 जवान जो इस इलाके में तैनात थे उन्हें भी क्वारेंटनाइट कर दिया गया है.

वर्तमान में यह कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. इन इलाकों से पिछले दिनों यह भी खबर आयी थी कि स्थानीय लोग कोरोना से लड़ाई में सहयोग नहीं कर रहे. लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ी तो इस इलाके में ज्यादा सख्ती की जा रही है. पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. आज कई पुलिस अधिकारियों ने हिंदपीढ़ी इलाका का दौरा किया और यह सुनिश्चित किया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन हो.

ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे इलाके में घूमकर जायजा लिया है. पूरे इलाके में फिलहाल शांति है सुबह से 14 पीसीआर, 14 हाइवे पेट्रोलिंग सहित कई जवान फ्लैगमार्च करते नजर आये. जैसे – जैसे इस इलाके में मरीजों की संख्या बढ़ रही है प्रशासन इस इलाके पर और कड़ी नजर रख रहा है. पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि जो भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version