पश्चिमी सिंहभूम : लगातार हो रही बारिश से उफनाई हिरनी फॉल, पर्यटकों को अपनी ओर खिंचती है तस्वीरें

सोमवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड की हिरनी फॉल भी मंगलवार को उफना गई हैं. लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां भर गई हैं. हिरनी फॉल के झरना के उपर से पानी बाहर बह रहा हैं. देखें तस्वीरें...

By Aditya kumar | June 27, 2023 9:08 PM
an image

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : सोमवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड की हिरनी फॉल भी मंगलवार को उफना गई हैं. लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां भर गई हैं. हिरनी फॉल के झरना के उपर से पानी बाहर बह रहा हैं.

वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरनी फॉल के झरने के नजदीक या उसकी ओर नहीं जाने दिया जा रहा हैं. हिरनी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार इस व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. मालूम रहे कि सोमवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही हैं.

हिरनी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा हैं. हालांकि, अभी तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं. वहीं, हिरनी फॉल के नजदीक बस्ती में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है.

मालूम रहे कि हिरनी फॉल पर्यटकों के लिए एक दार्शनिक स्थल है. यहां के पर्यावरण का आनंद लेने के लिये दूर दराज से पर्यटक आते है. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है.

हिरनी फॉल का पानी का जलस्तर भी काफी बढ़ जाता है. लेकिन पिछले दिनों से हिरनी फॉल में पानी का स्तर काफी कम हो गया था. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल में आना भी कम हो गया था.

यह फॉल घने जंगल मे स्थित होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना होता है. जिस कारण लोग जंगल का एवं फॉल का आनंद लेने यहां आते हैं.

जानकारी हो कि हिरनी जलप्रपात झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में है. यह करीब 37 मीटर यानि 121 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और यह रामगढ़ नदी पर स्थित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version