झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जिसमें दो जवानों शहीद हो गए. माओवादियों ने स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले वाली शाम को घटना को अंजाम दिया. यह घटना जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में हुई, जहां माओवादियों ने झारखंड जगुआर फोर्स के जवानों पर हमला कर दिया. माओवादियों के इस हमले में अमित तिवारी और गौतम कुमार नाम के दो जवान शहीद हो गए. अमित तिवारी पलामू के रहने वाले थे. वहीं, गौतम राणा बिहार के आरा जिला के निवासी थे. झारखंड जगुआर के दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. दोनों जवानों को झारखंड जगुआर कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं डीजीपी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे