Dhanbad Landslide News: गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी के छोटकी बौआ धोबी कुल्ही के समीप ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर तीन महिलाओं के शवों के साथ धरना दे रहे लोग बुधवार को 45 घंटे बाद अपना आंदोलन समाप्त किये. ईस्ट बसुरिया ओपी में संपन्न वार्ता में मृत महिलाओं के आश्रित को छह-छह लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को आउटसोर्सिंग में नियोजन देने और एक माह में बस्ती के लोगों को पुनर्वासित करने पर सहमति बनी. मुआवजा राशि में से एक-एक लाख रुपये ओपी परिसर में तत्काल मृतकों के परिजनों को दिये गये. शेष राशि तीन दिनों में देने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. वार्ता में बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो और बीसीसीएल प्रबंधन के प्रतिनिधि मौजूद थे. विधि व्यवस्था के लिए इलाके के सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें