जेपी नड्डा गिरिडीह में आज जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

गिरिडीह में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भाजपा अध्यक्ष ओड़िशा रवाना हो जायेंगे. ओड़िशा में वह झारसुगुड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 9:07 AM
feature

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को दिन के 10 बजे झंडा मैदान गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. श्री नड्डा नयी दिल्ली से रांची पहुंचेंगे. इसके बाद हवाई मार्ग से गिरिडीह जायेंगे. भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों सहित आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने राष्ट्रव्यापी संपर्क से समर्थन अभियान शुरू किया था.

इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्री और पार्टी के सांसदों सहित उसके नेता प्रतिष्ठित लोगों व जनता से संपर्क कर उनका समर्थन मांग रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम तय किया गया है. रैली के बाद श्री नड्डा सरोद वादक मोर जी और मुकुट केडिया से गिरिडीह में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.

Also Read: झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बड़ा खुलासा, बोले- कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी हेमंत सरकार

गिरिडीह में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भाजपा अध्यक्ष ओड़िशा रवाना हो जायेंगे. ओड़िशा में वह झारसुगुड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इधर प्रदेश भाजपा की ओर से जेपी नड्डा की जनसभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version