लोकसभा चुनाव के बहिष्कार में जुटे झारखंड के ये शीर्ष नक्सली, चिपका रहे पोस्टर, ग्रामीण दहशत में

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के जंगलों में नक्सलियों की तलाश में छापेमारी की. तब पुलिस को वहां कोई नक्सली मौजूद नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल नक्सलियों के बारे पता लगाना शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2024 1:36 PM
an image

रांची : चाईबासा में पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चुनाव बहिष्कार के पीछे छह नक्सली मास्टरमाइंड के रूप में काम कर रहे हैं. छह नक्सलियों में शीर्ष नक्सली नेता अजय महतो, अपटन, चंदन लोहरा, पिंटू लोहरा, कांडे होनहांगा और मोछू के नाम शामिल हैं. इन नक्सलियों के नामों की जानकारी अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी है. जानकारी के अनुसार, चाईबासा पुलिस को 31 मार्च को इस बात की सूचना मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के टेंसार और टेंसार पुल के पास नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है.

इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी, तब पुलिस ने देखा कि पोस्टर में लिखा है कि देहाती क्षेत्र के तमाम पुलिस कैंप वापस हो, नहीं तो वोट नहीं. आगे लिखा था कि चुनाव के जरिये सरकार बदल कर जनता की बुनियादी समस्या का हल नहीं होता है. इसलिए संसदीय चुनाव का बहिष्कार करें. पुलिस दमन अभियान बंद हो, नहीं तो वोट नहीं. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से ग्रामीणों में दहशत हैं. आगे विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की भी घोषणा की गयी है.

Also Read: नशे से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए झारखंड में नहीं गठित हुई विशेष न्यायलय, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

लेकिन इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के जंगलों में नक्सलियों की तलाश में छापेमारी की. तब पुलिस को वहां कोई नक्सली मौजूद नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल नक्सलियों के बारे पता लगाना शुरू किया था. इसके बाद पुलिस को पता चला कि उक्त नक्सली पुलिस- प्रशासन को परेशान करने और चुनाव का बहिष्कार कर ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version