हजारीबाग, उमाकांत शर्मा : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे चार वाहन को जला दिया गया है. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है. वाहन जलाने की जिम्मेदारी माओवादी संगठन के लोगों ने लिया है. सभी जला हुआ वाहन रेलवे कंपनी का बताया जा रहा है. कठौतिया टोरी चंदवा रेल लाइन निर्माण में वाहन से काम लिया जाता था. स्थानीय लोगों ने कहा कि लेवी की लेनदेन में घटना का अंजाम दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें