मुख्य बातें
Jharkhand Weather Forecast Live Updates: आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. झारखंड में भी कुछ दिनों में मौसम में काफी बदलाव हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं आज भी राज्य के कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. झारखंड के सभी जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
पाकुड़ में अगले 1-3 घंटे में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक पाकुड़ में भी अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के सतर्क किया है.
झारखंड के इन जिलों में आज बारिश का आसार, वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक देवघर, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा और पलामू में अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के सतर्क किया है.
झारखंड में और गिरा तापमान, गर्मी में ठंड का एहसास
झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह बदला हुआ है कि गर्मी में भी ठंड का एहसास हो रहा है. ज्यादातर जिलों का तापमान 30 डीग्री के नीचे जा चुका है. आज झारखंड में सबसे अधिकतम तापमान, 34 डिग्री डालटेनगंज में दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे न्यूनतम तापमाान 17.3 डिग्री रांची में दर्ज हुआ. आइए जानते हैं कि आज झारखंड के विभिन्न जिलों का क्या तापमान है?
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
झारखंड में खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान अपने खेत में ना जाएं. सभी से कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक की प्रतिक्षा करें.
सतही हवा के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
मौसम में बदलाव के कारण झारखंड के विभिन्न जिलों के तापमान में गिरावट आई है. मई महीने में जहां लोग गर्मी से बेहाल रहते थे, वहीं इस साल मई में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश के आसार जताए हैं. इसके अलावा वज्रपात की भी आशंका है. सतही हवाएं भी देखी जा सकती है.
झारखंड में बदला हुआ है मौसम का मिजाज
झारखंड में बीते दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है. सोमवार को कई जगह गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं रविवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ था. कई जगह बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इस आसमानी बिजली ने 6 बच्चों की जान ले ली.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे