PHOTOS: धनबाद में मना झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस, ऐसे हुआ सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पहली बार शिबू सोरेन परिवार के बगैर झामुमो का स्थापना दिवस मना. समारोह में सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे थे.

By Mithilesh Jha | February 4, 2024 5:12 PM
an image

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया. झामुमो स्थापना दिवस पर पहली बार शिबू सोरेन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद झामुमो कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित किया.

रविवार (4 फरवरी) को आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राजधानी रांची से हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वह गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हुए.

गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले धनबाद जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का बारी-बारी से स्वागत किया.

अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट करके सीएम का अभिनंदन किया. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद सीएम गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हो गए.

गोल्फ ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस के लिए विशाल पंडाल बनाया गया था. इसमें भारी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे. राज्य के अलग-अलग जिलों से लोग वहां पहुंचे थे.

झामुमो स्थापना दिवस समारोह में काफी संख्या में महिलाएं भी आईं थें. कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं. टेंट की लगभग सभी कुर्सियां भर गईं थीं.

मुख्यमंत्री के स्वागत की विशेष तैयारी की गई थी. पारंपरिक आदिवासी संस्कृति के अनुरूप मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा राज्यसभा सांसद महुआ माजी, राजमहल के सांसद विजय हांसदा शामिल हुए. पहली बार दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनके परिवार का कोई सदस्य झामुमो स्थापना दिवस में शामिल नहीं हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version