Jharkhand Naxal News: पतरातू से सोननगर तक बन रहे थर्ड रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजराई गांव के नजदीक नक्सलियों ने मंगलवार (21 नवंबर, 2022) की शाम बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उक्त निर्माण कार्य RBNL कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. कांट्रेक्टर TTEOPL के 188 नंबर ब्रिज (डगडगी पुल साइट) पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान यहां काम कर रहे दो कर्मियों को नक्सलियों द्वारा बंधक बनाने की सूचना मिली. साथ ही नक्सलियों ने दर्जनों वाहन एवं उपकरण को आग के हवाले कर दिया. नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. इस आगजनी में करीब 15 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें