फरार आरोपी पर है प्राथमिकी दर्ज
वहीं, तांतनगर के ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने इस मामले को लेकर बताया कि खेड़ियाटांगर के सिदमासाई के विकास बेहरा मंझारी थाना खंड संख्या 35/22 के धारा 365/34 भादवि का नामजद प्राथमिकी आरोपी है.
Also Read: Cyber Crime News : झारखंड के जामताड़ा में CSP संचालक समेत 4 साइबर ठग 2 लाख से अधिक कैश के साथ अरेस्ट
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 22 मई की रात को खेड़ियाटांगर के सिदमासाई टोला में एक ही परिवार के तीन सदस्य जगदीश रजक (75), सरदा रजक (65) और राज रजक (17) को अपहरण कर लिया था. अपहरण खंड के विकास बेहरा नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मंझारी थाना में केस दर्ज है. वहीं, अपहरण खंड के बाद से आरोपी बेहरा फरार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने काफी जगहों पर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस को बेहरा का सुराग तक नहीं लगा पायी है.
Also Read: रवि स्टील के पास वैन की चेकिंग, भारी मात्र में शराब जब्त, तीन हुए गिरफ्तार
मामले को लेकर डीजीपी और मुख्यमंत्री को ट्वीट
वहीं, इस मामले को लेकर परिजनों ने जिला मुख्यालय गांधी प्रतिमा के सामने 48 घंटे का अनशन किया था. भूखे-प्साले लोग प्रशासन से न्याय की गुहार लगा हे था. जिसके बाद इस मामले को लेकर डीजीपी और मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया. फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश जारी है.
रिपोर्ट: गणेश बारी, पूर्वी सिंहभूम