PHOTOS: साहिबगंज में धू-धू कर जली रेल बोगी, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आयी आग

Jharkhand News: साहिबगंज के रेलवे साइडिंग में खड़ी रेल डिब्बे में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज उठने लगी. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 7:35 PM
feature

साहिबगंज, रंजन कुमार पासवान : साहिबगंज रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर दूर रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित साहिबगंज सकरीगली एंड न्यू सिक लाइन में खड़े तीन बोगी में से एक जनरल बोगी में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग रेल डिब्बे में फैल गई. वहीं, रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर राजेंद्र पासवान सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और दो रेल डिब्बा को जलती हुई बोगी से अलग किया गया.

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे को आग लगने की सूचना शाम 5: 25 बजे मिला. वहीं, दमकल की गाड़ियां शाम 5:35 बजे मौके पर पहुंची. अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में दमकल की गाड़िया पहुंची और आग बुझाने का कार्य में लग गई. रेलवे के कई विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, आरपीएफ भी दल-बल के साथ पहुंचे.

दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलने पर रेलवे ने हाई टेंशन तार का लाइन बंद कर दिया था. जिससे रेलवे लाइन बाधित रहा. किसी अनहोनी की घटना न हो, इसको देखते हुए हाई टेंशन तार का लाइन बंद किया गया था.

ट्रेन संख्या (05408) जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही, जिसका शाम 6 बजे खुलने का समय था. वहीं, ट्रेन संख्या (13410) किऊल-मालदा इंटरसिटी ट्रेन करमटोला में खड़ी थी. वहीं, दोनों ट्रेन डाउन लाइन में एक घंटा तक खड़ी रही.

आग लगने की जानकारी मालदा डीआरएम विकास चौबे को दूरभाष पर दिया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से घटना को लाइव दिखाया गया. वहीं, रेलवे अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार किया. आग लगने का कारण जानने में रेल अधिकारी जुट गये हैं. रेल डिब्बे में आग लगने की सूचना पूरे जिले में फैल गई. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर धू-धू कर जलती रेल डिब्बे को देखा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version