बताया गया है कि मवेशी तस्करी के मुख्य आरोपी यूसुफ खान उर्फ बबलू खान के इस मार्ग से गुजरने की सूचना मिलते ही जिला के एसपी प्रभात कुमार ने मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी की प्लानिंग की. कोठार के समीप छापामारी कर पुलिस ने मवेशी तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया.
कोठार से गिरफ्तार करने के बाद यूसुफ को रजरप्पा थाना लाया गया. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद यहीं से जेल भेज दिया गया. छापामारी में रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार, गोला थाना के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, थाना प्रभारी बीएन ओझा सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.
Also Read: Durga Puja 2020: झारखंड में कोरोना ने दुर्गा पूजा में 50 लाख लोगों का छीना रोजगार, करोड़ों रुपये का प्रभावित हुआ कारोबार
मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि अंतरराज्यीय मवेशी तस्करी का यूसुफ मुख्य सरगना है. उसके साथ उसका भाई टिंकू खान उर्फ आरिफ खान भी उसके साथ इस अवैध गतिविधि में लिप्त है. इन लोगों के खिलाफ धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रजरप्पा, गोला सहित कई थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि टिंकू खान उर्फ आरिफ खान की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है.
एसपीओ को भी न्यायिक हिरासत में भेजा
गोला थाना के एसपीओ राजन महतो को भी शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस पर भी मवेशी तस्करी में शामिल होने का आरोप है. पिछले दिनों इसे गोला पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Also Read: Happy Durga Ashtami 2020: रजरप्पा में भक्तों ने आदिशक्ति से की सुख-समृद्धि की कामना, दुर्गा अष्टमी पर संधि बलि से मां दुर्गा को दी पुष्पांजलि
Posted By : Mithilesh Jha