VIDEO: देखें हाईटेंशन तार से कैसे सटा मुहर्रम का ताजिया, चार की मौत, बोकारो में दर्दनाक हादसा

मुहर्रम के मौके पर आज, 29 जुलाई को राज्यभर में अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा है. अहले सुबह से ही अखाड़ा कमिटियों की ओर से जगह- जगह एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब और खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है, ताजिया निकाले जा रहे हैं. इसी बीच बोकारो जिले के बोरमो में दर्दनाक हादसा हो गया.

By Jaya Bharti | April 16, 2024 1:03 PM
an image

झारखंड के बोकारो जिले में मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. बोकारो थर्मल में शनिवार को बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में मुहर्रम का जुलूस उस वक्त मातम में बदल गया जब स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला. ताजिया उठाने के दौरान उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन तार में सट गया. तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि सात की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अब तक दो लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. घटना के बाद खेतको में परिजनों और लोगों के बीच चीख पुकार मच गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version