VIDEO: धनबाद में तेज आवाज के साथ बना गोफ, जमीन में समाए मंदिर समेत तीन लोग

सोमवार की रात्रि जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग अपने-अपने घरों में सोये हुऐ थे. इस बीच लगभग सवा दो बजे की मध्य रात्रि को एक जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया, जिसमें मंदिर सहित तीन लोग जमीन में समा गए.

By Jaya Bharti | April 16, 2024 4:47 PM
an image

धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र स्थित 11 नंबर बस्ती में 200 मीटर के दायरे में एक गोफ बन गया, जिसमें हनुमान जी का मंदिर सहित एक ही परिवार के तीन लोग जमींदोज हो गये. घटना सोमवार-मंगलावर की रात करीब 2.15 बजे हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय दिया और गोफ में समाए तीनों लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाने में कामयाब रहे. इसके बाद घायलों को आनन फानन में नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुऐ उन्हें धनबाद रेफर कर दिया है. गोफ की घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. बताया गया कि सोमवार की रात्रि जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग अपने-अपने घरों में सोये हुऐ थे. इस बीच लगभग 2:15 की मध्य रात्रि को एक जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया, जिसमें मंदिर सहित तीन लोग जमीन में समा गए. गोफ की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली और सभी बाहर निकले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version