Jharkhand News: हजारीबाग के अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, VIDEO वायल

हजारीबाग जिले के एक अस्पताल में मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने वीडियो की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. जारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल के सचिव रंजन चौधरी ने यह वीडियो बनाया है.

By Contributor | August 7, 2022 10:28 AM
an image

Hazaribagh news: हजारीबाग जिले के एक अस्पताल में मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने वीडियो की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. वहीं, दावा किया जा रहा है कि हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल के सचिव रंजन चौधरी ने यह वीडियो बनाया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में इलाज करने का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एचएमसीएच) में आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया. ऐसा दावा किया गया है कि हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल के सचिव रंजन चौधरी ने यह वीडियो बनाया। इसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल मरीज का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एचएमसीएच) में मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है क्योंकि उस समय अस्पताल में बत्ती गुल थी. बहरहाल, अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है कि मरीज का मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में इलाज किया गया.

कटकमसांडी प्रखंड का रहने वाला है युवक

बता दें कि हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के अरघुसाई गांव का 24 वर्षीय सागर कुमार राणा गुरूवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था. जिससे युवक घायल हो गया था, जिसके बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एचएमसीएच) लाया गया और उसी रात इलाज के लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version