Home Badi Khabar गांव की सरकार : चुनावी रंग में रंगने लगा गढ़वा, गाजे-बाजे के साथ नॉमिनेशन करने पहुंच रहे प्रत्याशी

गांव की सरकार : चुनावी रंग में रंगने लगा गढ़वा, गाजे-बाजे के साथ नॉमिनेशन करने पहुंच रहे प्रत्याशी

0
गांव की सरकार : चुनावी रंग में रंगने लगा गढ़वा, गाजे-बाजे के साथ नॉमिनेशन करने पहुंच रहे प्रत्याशी

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी गाजे-बाजे और लाव-लश्कर के साथ नॉमिनेशन कराने पहुंच रहे हैं. तीसरे दिन गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड कार्यालय में मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नॉमिनेशन किया.

मुखिया पद के लिए 18 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

तीसरे दिन नाॅमिनेशन करने वालों में मुखिया पद के लिए 18 प्रत्याशियों में बलिगढ़ पंचायत से निवर्तमान मुखिया पति विनोद प्रसाद, नरबदेश्वर यादव, मो बाबर, रकसी पंचायत से कलावती देवी, गीता देवी, बिराजपुर पंचायत से अनुरूपा लकड़ा, प्रमनी कुजूर, अंगद देवी, उदयपुर पंचायत से अनिता कुमारी, आशा देवी, हरहे पंचायत से सुरेंद्र राम, दिनेश लाल, व रमकंडा पंचायत से बबिता देवी, अनिता देवी, रिंकी सिन्हा, पुष्पांजलि देवी, नमीना बीबी व चेटे पंचायत से जिमेदार सिंह के नाम शामिल है.

वार्ड सदस्य के लिए 37 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) पद के लिए 37 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया. इस तरह अब तक प्रखंड में मुखिया पद के लिए 30 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 32 प्रत्याशी नॉमिनेशन कर चुके हैं. इधर, धीरे-धीरे प्रत्याशी सहित समर्थकों में भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है. कड़कड़ाती धूप में भी गाजे-बाजे के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नॉमिनेशन करने प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं.

Also Read: हजारीबाग की पिंडारकोण पंचायत बनी राज्य की सर्वश्रेष्ठ पंचायत,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव थीम पर हुआ चयन

24 प्रत्याशियों ने खरीदा नाॅमिनेशन पेपर

नॉमिनेशन पेपर लेने के चौथे दिन मुखिया पद के लिए तीन और वार्ड सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन पेपर मिला. इस तरह चार दिनों में अब तक मुखिया के लिए 79 और वार्ड सदस्य पद के लिए 157 प्रत्याशी नॉमिनेशन पेपर खरीद चुके हैं.

भंडरिया में 21 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

वहीं, भंडरिया प्रखंड में बुधवार को मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नाॅमिनेशन किया. इनमें मुखिया पद के लिए छह एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. इधर, चौथे दिन वार्ड सदस्य पद के लिए 28 एवं मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा.

Posted By: Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version