धनबाद : दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट, चौक-चौराहों में तैनात रहेंगे बल
एसएसपी संजीव कुमार ने इस साल जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया है. जिले के चिह्नित संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. सभी जगहों पर रविवार की सुबह से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 9:33 AM
दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. त्योहार में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने के लिए शहर के सभी चौक-चौराहों से लेकर बाजारों तक में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खासकर दीपावली के दिन शाम से लेकर अगली दिन सुबह तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है. किसी भी तरह के लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने का आदेश पुलिस के जवानों को दिया गया है.
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात
एसएसपी संजीव कुमार ने इस साल जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया है. जिले के चिह्नित संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. सभी जगहों पर रविवार की सुबह से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
इधर, बाजारों में चुस्त-दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था
छोटी दीपावली के दिन, शनिवार को शहर के विभिन्न बाजारों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. सभी बाजारों के साथ चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगाया गया था. शनिवार को भी दोपहर एक बजे के बाद बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक थी. देर रात तक बाजारों में यह रोक जारी रही.