बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : झारखंड में पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगाम करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में भी ऐसी ही एक कार्रवाई की गई है. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जंगल से गुजरने वाली सड़क पर पुलिस ने एक ट्रक से कम से कम छह क्विंटल डोडा जब्त किया है. इसे कहीं सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और कुदाड़ी जंगल से यह डोडा जब्त किया. हालांकि, पुलिस को देखकर ट्रक में सवार लोग फरार हो गए. पुलिस ने उनकी काफी खोज-बीन की, लेकिन डोडा तस्करों का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने बताया है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना के बंदगांव से कोचांग जाने वाले मार्ग पर स्थित कुदाड़ी जंगल से पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह क्विंटल डोडा जब्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें