गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वुशु में झारखंड आस्था उरांव ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, पुरुष रोइंग टीम को कांस्य पदक मिला. रॉलबॉल में झारखंड की पुरुष टीम ने तीसरी जीत दर्ज की. इसमें झारखंड ने मेजबान गोवा को 31-4 से पराजित किया. वहीं, महिला टीम को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन पर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. महिला हॉकी में झारखंड और कर्नाटक के बीच खेला गया मैच 4-4 गोल से बराबरी पर रहा. वुशु में ही झारखंड की कंचन तिग्गा ने छत्तीसगढ़ की बिंदु को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया.
संबंधित खबर
और खबरें