गिरिडीह : ऋण वापसी का बढ़ा दबाव, तो महिला ने कर ली खुदकुशी

पूनम देवी अपने घर में ब्यूटी पार्लर और लेडीज कॉर्नर दुकान का चला रही थी. उसने दुकान के लिए विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के अलावा कई लोगों से सूद पर पैसा ले रखा था. बकाया राशि जमा करने के लिए फाइनेंस कंपनी की कर्मी लगातार पूनम पर दबाव डाल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 12:00 PM
an image

एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी द्वारा ऋण की बकाया राशि जमा करने के लिए लगातार दबाव डालने से परेशान एक महिला ने अपने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी. घटना पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ गांव की है. मृतका मुकेश साहू की पत्नी पूनम देवी (35 वर्ष) थी. 10 दिनों के अंदर ऋण को लेकर गिरिडीह में खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला है. 10 अक्तूबर को बेंगाबाद थाना की करणपुरा पंचायत के खंडोली गांव में एक महिला ने नन बैंकिंग कंपनी के कर्मियों के दबाव डालने पर कीटनाशक का सेवन कर अपनी जान दे दी थी. खंडोली निवासी बबलू अंसारी की पत्नी जैबुन बीबी ने अलग-अलग कंपनियों से ऋण ले रखा था. पूनम देवी के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार, पूरा मामला लोन वापसी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि पूनम देवी अपने घर में ब्यूटी पार्लर और लेडीज कॉर्नर दुकान का चला रही थी. उसने दुकान के लिए विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के अलावा कई लोगों से सूद पर पैसा ले रखा था. बकाया राशि जमा करने के लिए फाइनेंस कंपनी की कर्मी लगातार पूनम पर दबाव डाल रहे थे.

पैसे जमा करने के लिए महिला कर्मी ने देर रात तक बनाया दबाव

मंगलवार की शाम एक फाइनेंस कंपनी की कर्मी पूनम देवी की दुकान पर पहुंची और दुर्गापूजा से पूर्व दो किस्त का पैसा जमा करने का दबाव बनाया. पूनम के पति मुकेश साहू ने बताया कि उक्त फाइनेंस कंपनी की कर्मी एक किस्त जमा होने के बाद भी दूसरे किस्त के लिए उसकी पत्नी पूनम पर दबाव बना रही थी. कंपनी की कर्मी दोपहर से लेकर देर रात तक पूनम पर दबाव बनाती रही. इससे वह परेशान हो गयी थी. बताया जाता है कि पूनम ने दो अन्य लोगों से भी सूद पर पैसे ले रखा था. दोनों भी पैसा के लिए दबाव बना रहे थे. इससे वह काफी तंग आ चुकी थी. अंतत: उसने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. पति मुकेश का कहना है कि उसकी पत्नी को प्रताड़ित करने वाले लोगों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.

महिला चलाती थी ब्यूटी पार्लर, पति का है होटल

मुकेश साहू ने बताया कि घर पर उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती थी और वह खुद पचंबा थाना के सामने होटल चलाता है. बताया कि उसे एक पुत्र और एक पुत्री है. बुधवार की सुबह करीब सात बजे उसकी पत्नी पुत्र को स्कूल भेजने के बाद अपने कमरे में चली गयी और वह होटल चला आया. इसी बीच सुबह उसके भतीजा ने देखा की पूनम अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी. सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने साथ मिलकर पूनम को फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो गयी थी. बताया कि इस घटना की सूचना उसने पुलिस को दे दी है और पचंबा थाना को इस संबंध में आवेदन भी दिया जायेगा.

Also Read: बिष्टुपुर से गायब हुई युवती धनबाद में मिली, प्रेमी से शादी करने जा रही थी रजिस्ट्री कार्यालय

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अभी तक मृतका के परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

-मुकेश दयाल सिंह, थाना प्रभारी, पचंबा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version