साहिबगंज, सुनील तिवारी : साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपत्तिजनक गानों पर शिक्षकों के डांस का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को स्थानीय अभिभावक एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि विद्यालय की छात्राओं के साथ आपत्तिजनक गानों पर शिक्षकों ने डांस किया है. जिसेक बाद ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रधानाध्याक से वार्ता की है. छात्रों के साथ आपत्तिजनक गानों पर शिक्षक के द्वारा किए गए डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.
संबंधित खबर
और खबरें