Jharkhand Tourism: खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत तपकारा पंचायत में अवस्थित चंचला घाघ पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा जगह है. यूं तो सालों भर लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन हर साल सैकड़ों लोग यहां पर पिकनिक मानाने पहुंचते हैं. कारो नदी में स्थित चंचला घाघ प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. हरे भरे जंगल के बीच कल-कल कर बहते नदी का पानी इसकी सुंदरता को बढ़ाता है. नदी के बीच तथा किनारों पर स्थित पत्थर व बालू के टीले इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. इन पत्थर व बालू पर बैठकर लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें