खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा प्रखंड की डुमरगड़ी पंचायत में प्राकृतिक छटा बिखेरती लतरातू डैम सह साईं रिपोर्ट पार्क पिकनिक मनाने वालों के लिए काफी पसंदीदा जगह बन गया है. यहां विदेशी पक्षियों का भी समय-समय पर आगमन भी होता है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और जंगलों से घिरे लतरातू डैम की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने सालों भर पर्यटक लतरातू डैम पहुंचते हैं. बता दें कि पिछले दिनों झारखंड में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कुल 41 विधायक इस डैम का लुत्फ उठा चुके हैं.
दिसंबर माह से जनवरी माह तक लतरातू डेम में मानों कि पर्यटकों का मेला ही लगा रहता है. यहां सैलानियों के लिए कई सुविधाएं मौजूद हैं. डैम में बोटिंग की सुविधा मौजूद है. लतरातू डैम से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध सांईं मंदिर और घघारी घाम भी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. लतरातू डैम पहुंचने वाले पर्यटक तीन-तीन पर्यटन स्थल का आनंद ले सकते हैं.
लतरातू डैम पहुंचने वाले पर्यटक तीन-तीन पर्यटन स्थल का आनंद ले सकते हैं. रांची-खूंटी जिला से सटा हुआ होने के कारण लतरातू डैम पहुंचने के कई मार्ग हैं. जिसका मुख्य मार्ग कर्रा, लोधमा, बेड़ो और लांपूग से है.
हाल में झारखंड सरकार के सभी मंत्री व विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लतरातू डैम आ चुके हैं. खूंटी जिला प्रशासन द्वारा लतरातू डैम को पर्यटक स्थल बनाने में पिछले कुछ सालों से काफी प्रयास किया गया है.
खूंटी जिला प्रशासन द्वारा ही स्थानीय युवकों को गोवा भेजकर वोटिंग की विशेष ट्रेनिंग दिलाई गई है. बोटिंग में पर्यटकों के सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाता है. लतरातू डैम में अतिथियों के लिए रेस्ट हाऊस, शौचालय, सीमटें का बेंच, ओपेन जिम, पर्यटकों की सुविधा के खानें-पीने का स्टॉल व दुकानें के साथ रिपोर्ट पार्क के रूप में विकसित किया गया है.
रिपोर्ट : सागीर अहमद, कर्रा, खूंटी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे