Jharkhand Tourism: देश-विदेश के पर्यटकों को इटखोरी मंदिर के इतिहास को जानने का मिलेगा मौका, जानें कैसे
तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. देश-विदेश के पर्यटक यहां आएंगे. इस मंदिर का इतिहास यहां के म्यूजियम में रखे पुरातात्विक अवशेष से जानकारी मिल सकती है. इस म्यूजियम में पाल वंश काल का अवशेष मौजूद है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 4:39 PM
इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : 19 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को मंदिर से जुड़ी इतिहास को जानने का मौका मिलेगा. यहां के म्यूजियम में रखे प्राचीन काल के अवशेषों को देखकर मंदिर के इतिहास को जान सकेंगे. म्यूजियम में पाल वंश काल का अवशेष है. इनमें सनातन, बौद्ध एवं जैन धर्म की प्रतिमाएं हैं. म्यूजियम में मंदिर के अवशेष के साथ-साथ खंडित मूर्तियां रखी हुई है. सभी में आकर्षक कलाकृतियां उत्कीर्ण है. म्यूजियम में रखे पुरातात्विक अवशेष 9वीं से 12वीं सदी का है. महोत्सव को देखते हुए सभी की सफाई की जा रही है. बाहर से आनेवाले पर्यटक इन्हें देखकर इस क्षेत्र की महत्ता और इतिहास को जान सकेंगे.
पार्किंग तैयार
तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में वाहनों को मुख्य समारोह स्थल एवं मंदिर परिसर से दूर रखने के लिए दो पार्किंग बनाया गया है. दोनों बनकर तैयार है. पहला पार्किंग रानी पोखर तथा दूसरा पार्किंग स्थल मंदिर के पीछे कान्हाचट्टी रोड में बनाया गया है. दोनों स्थलों का काम पूरा हो गया है.
कई क्षेत्रों से आते हैं लोग
इस राजकीय महोत्सव में भाग लेने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने कई क्षेत्रों से दर्शक आते हैं. अनियंत्रित भीड़ रहती है. लोग घंटों बैठकर गीत संगीत का लुत्फ उठाते हैं. इसको लेकर इटखोरी में तैयारियां अंतिम चरण में है.
बॉलीवुड सिंगर शब्बीर कुमार समेत कई अन्य कलाकार बिखेरेंगे सुरों का जलवा
बता दें कि कोरोना काल के दो साल बाद एक बार फिर राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस महोत्सव की शान बढ़ाने के लिए बॉलीवुड सिंगर शब्बीर कुमार के अलावा गजल गायिका राधिका चोपड़ा, मृणालिनी अखौरी, मैथिली ठाकुर और इंडियन आइडल फैम पूजा चटर्जी अपनी गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे.