कोडरमा में मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद अब तक सामान्य नहीं हो सका परिचालन, आज भी इन ट्रेनों का रूट बदला

कोडरमा-गया रेखलंड के गुरपा स्टेशन पर कोयला लोड मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के आज भी इस रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका. बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई घटना के बाद से रेल लाइन पर से वैगन, कोयला व अन्य मलबा को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2022 12:18 PM
an image

कोडरमा-गया रेखलंड के गुरपा स्टेशन पर कोयला लोड मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के आज भी इस रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका. बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई घटना के बाद से रेल लाइन पर से वैगन, कोयला व अन्य मलबा को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, पर गुरुवार शाम तक कार्य पूरा नहीं किया जा सका था. रेलवे अधिकारी अनौपचारिक रूप से आज दोपहर बाद से रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किये जाने की संभावना जता रहे हैं.

इस बीच बुधवार की देर रात करीब 11 बजे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. जीएम वरीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को भी घटनास्थल पर कैंप किये रहे. जीएम के साथ एजीएम तरुण प्रकाश, मुख्य संरक्षा अधिकारी शिव कुमार प्रसाद, धनबाद के डीआरएम आशीष बसंल व अन्य अधिकारी मौजूद थे. वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में रेल कर्मी अप व डाउन लाइन को पूरी तरह क्लियर करने में लगे हैं.

इधर, रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली से भी कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, कोयला लोड मालगाड़ी का घाट सेक्शन में ब्रेक फेल होने के बाद आनन-फानन में इसे डिरेल करने का निर्णय लिया गया. ट्रेन को गुरपा स्टेशन के लूप लाइन में डिरेल कराया गया, पर इसके 53 वैगन एक-दूसरे पर चढ़ते हुए इधर-उधर हो गये, तो इससे अप व डाउन दोनों लाइन पर भी कोयला व वैगन का मलबा चला गया.

इस वजह से लूप लाइन तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, अप व डाउन लाइन को भी भारी क्षति हुई. रेलवे का पहला प्रयास मुख्य लाइन को शुरू करने का है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो हादसे के बाद कुछ जगहों पर तीन-चार फीट तक जमीन में गड्डा भी हो गया है, जिसे भर कर पटरियों को सही से बिछाने का काम भी साथ-साथ चल रहा है. इस वजह से देरी हो रही है.

इन ट्रेनों की रूट बदली

1. ट्रेन संख्या 12365 पटना – रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनाँक 28/10/2022 अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – राजाबेरा – रांची के स्थान पर परिपटना – रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस वर्तित मार्ग गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी – रांची होकर चलेगी.

2. ट्रेन संख्या 12818 आनंदविहार टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग पं दिन दयाल उपाध्याय – गोमो – राजाबेरा – बोकारो स्टील सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिन दयाल उपाध्याय – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – बरकाकाना – मूरी होकर चलेगी.

3. 18639 आरा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोन नगर – गढ़वा रोड – बरकाकाना – मूरी होकर चलेगी.

4. ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी होकर चलेगी

5. ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पूर्णया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनाँक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा – गया – पटना – दिनकर ग्राम सिमरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा – कतरासगढ़ – धनबाद – प्रधान खाटा – झाझा – किउल – दिनकर ग्राम सिमरिया होकर चलेगी.

6.ट्रेन संख्या 12366 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग रांची – राजाबेरा – गोमो – गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन – गया होकर चलेगी |

7. ट्रेन संख्या 12817 हटिया- आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/10/2022 को अपने निर्धारित मार्ग मूरी – बोकारो स्टील सिटी – राजाबेरा – गोमो – गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी – बरकाकाना – गढ़वा रोड होकर चलेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version