मकर संक्रांति पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, कोहरे के बाद बारिश के हैं आसार, ये है लेटेस्ट अपडेट
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि बारिश से पूर्व झारखंड में न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान भी थोड़ा गिर सकता है. इससे दिन भर ठंड का एहसास होता रहेगा.
By Guru Swarup Mishra | January 13, 2024 11:07 PM
रांची: कंपकंपाती ठंड के बीच झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें, तो कोहरे के बाद बारिश के आसार हैं. झारखंड में ठंड का कहर जारी है. शनिवार को सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सुबह में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जा रहा है. यह स्थिति 15 जनवरी तक रहेगी. इस दौरान राजधानी रांची समेत अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. 15 जनवरी से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहने का अनुमान है. 17 से 19 जनवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
17 जनवरी से बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बारिश से पूर्व न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान भी थोड़ा गिर सकता है. इससे दिन भर ठंड का एहसास होता रहेगा. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 17 जनवरी को राज्य के पूर्वी (संताल परगना) और मध्य ( राजधानी और आसपास) क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 18 और 19 जनवरी को भी कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. बारिश से पूर्व राजधानी रांची में भी कोहरा छा सकता है.
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान शनिवार को आठ डिग्री सेसि रहा. वहीं, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 9.2 और डालटनगंज का 6.2 डिग्री सेसि रहा. बोकारो का न्यूनतम तापमान 7.2, चाईबासा का 8.2, देवघर का 8.8, गिरिडीह का 8.5, गढ़वा का 5.4 व गोड्डा का 7.5 डिग्री सेसि रहा.