Jharkhand Weather: आज होगी झमाझम बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले

Jharkhand Weather: पूर्वी राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कई अन्य राज्यों समेत झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इस सर्कुलेशन के कारण वातावरण में नमी आ रही है. साथ ही बादलों का निर्माण तेजी से हो रहा है. इस कारण आज रविवार को राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश की आशंका जतायी गयी है.

By Dipali Kumari | May 4, 2025 10:41 AM
feature

Jharkhand Weather : झारखंड का मौसम बीते कुछ दिनों से सुहावना बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कई अन्य राज्यों समेत झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इस सर्कुलेशन के कारण वातावरण में नमी आ रही है. साथ ही बादलों का निर्माण तेजी से हो रहा है. इस कारण आज रविवार को राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश की आशंका जतायी गयी है. कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की प्रबल आशंका है. कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इधर रविवार के बाद से धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से एक बार फिर राज्य में गर्मी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रविवार के बाद धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी. 6 मई के बाद से विभिन्न जिलों में गर्मी की अनुभूति होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पिछले 24 घंटे में सरायकेला सबसे अधिक गर्म

बोकारो जिले में कल शनिवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इधर धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा समेत कई जगहों पर शनिवार की रात बारिश हुई. इधर रांची में हल्की बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सरायकेला का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39.1 डिग्री सेसी दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 30.1 डिग्री सेसी बोकारो का दर्ज किया गया. इस दौरान राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसी दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

डायन बिसाही का आरोप लगाकर कोरवा जनजाति के सात लोगों को पीटा, 17 पर केस दर्ज

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version