कोडरमा : युवक के शव को ठिकाने लगाने जा रहे दो लोगों में एक को पुलिस ने चंदवारा से किया गिरफ्तार

कोडरमा जिले के चंदवारा से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह शख्स के और व्यक्ति के साथ मिलकर एक शव को ठिकाने लगाना जा रहा था. बताया गया है कि झुमरीतिलैया के युवक की हत्या करने के बाद दो लोग उसके शव को कहीं फेंकने जा रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2023 11:41 AM
an image

कोडरमा जिले में एक युवक की हत्या कर उसका शव फेंकने जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला चंदवारा प्रखंड का है. पुलिस ने बताया है कि एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंकने के लिए दो युवक जा रहे थे. दोनों मोटरसाइकिल पर शव को लेकर जा रहे थे. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया.

पुलिस को देख भागने लगे दोनों युवक

पुलिस ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से शव को फेंकने जा रहे थे. चंदवारा के श्रीराम चौक पर दोनों युवकों को पुलिस दिखी. पुलिस को देखकर दोनों मोटरसाइकिल सवार भागने लगे. इनमें से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने बताया कि मृतक झुमरीतिलैया के देवी मंडप रोड का रहने वाला है.

श्रीराम चौक से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के श्रीराम चौक से पुलिस ने उस युवक के शव को बरामद कर लिया है. कहा है कि मृतक का शव मोटरसाइकिल पर लेकर कुछ युवक उसे फेंकने के इरादे से जामु खाड़ी की ओर गये थे. वहां पुलिस गश्ती दल को देख वापस तिलैया की ओर भागने लगे. पुलिस को पीछा करता देख मोटरसाइकिल सवार युवक श्रीराम चौक पर बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने इनमें से एक को पकड़ लिया.

Also Read: झारखंड : कोडरमा के चंदवारा में युवक को अगवा कर हत्या करने के दोषी को उम्रकैद, 15 हजार का जुर्माना भी लगा

पवन कुमार दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक की हत्या क्यों गयी है, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान पवन कुमार दास (20) पिता रोहित दास इंद्रपुरी मुहल्ला देवी मंडप रोड झुमरीतिलैया के रूप में की गयी है.

पवन का शव फेंकने जाम खाड़ी के पास जा रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक पवन का शव लेकर उसे फेंकने के इरादे से रांची-पटना रोड स्थित जाम खाड़ी के पास ले जा रहे थे. सुबह करीब 5:00 बजे यहां पुलिस गश्ती दल को देखकर दोनों वापस भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देख दोनों युवक श्रीराम चौक पर शव को छोड़कर भाग खड़े हुए.

Also Read: झारखंड : कोडरमा पुलिस ने व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, पैसे की खातिर हुई हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

रात 9 बजे घर से निकला था झुमरीतिलैया का पवन

बताया जाता है कि रविवार की रात करीब 9 बजे पवन अपने घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं आया. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. परिजनों ने उसे फोन किया, तो मोबाईल स्विच ऑफ बता रहा था. बाद में उसका शव मिलने की सूचना मिली. लोगों ने बताया है कि पवन अपने चार साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल पर निकला था.

पीयूष यादव से पूछताछ कर रही है पुलिस

इन चार लोगों में रोशन कुमार पिता गणेश राम देवी मंडप रोड, पीयूष कुमार पिता रघु यादव व अनिकेत कुमार गोशाला रोड शामिल थे. पुलिस ने मोटर साइकिल बरामद करते हुए पीयूष यादव को पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.

Also Read: कोडरमा में हत्या कर शव फेंकने के मामले में पांच गिरफ्तार, पति व ससुर को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version