Best Valve Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने भारत में कदम रखने के साथ ही दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को संकट में डाल दिया. यहां तक की कई टेलीकॉम कंपनियां तो बंद हो गई. रिलायंस जियो ने लोगों को डेटा भरभरकर देने का काम किया. इसके साथ ही सारे रिचार्ज प्लान की कीमत भी काफी कम रखा, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. आपको बता दें कि पहले जहां हमें 1 से 2GB डेटा के सहारे पूरा महीना गुजारना पड़ता था वहीं आज यूजर्स प्रतिदिन के हिसाब से 2GB से ज्यादा डेटा का फायदा उठा रहे हैं. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रिलायंस जियो के पास हर बजट और वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. आप अपने बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. कंपनी के तरफ से पेश किये जाने वाले हर प्लान में आपको अलग-अलग तरह के बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी एक रिलायंस जियो यूजर हैं तो आज की यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई और भी तरह के बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे. बता दें कंपनी ने इस प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम रखी है.
संबंधित खबर
और खबरें